पूर्व सांसद ददई दुबे ने दी शहबाज नदीम को बधाई क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: इण्डिया टीम में धनबाद के शाहबाज नदीम के सलेक्शन होने पर धनबाद के पूर्व सांसद और इंटक के नेता ददई दुबे ने शाहबाज नदीम को दी मुबारक बाद, उन्होंने NTL न्यूज से दुरभाष के जरिये ये बात बताई।
ददई दुबे धनबाद के पूर्व सांसद है। उन्होंने ने बताया धनबाद के लिए गौरव की बात है, धनबाद की गलियों और मोहल्ले से खेल कर निकल गया है, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है धनबाद के युवाओं के लिए, धनबाद में खेल प्रति युवाओं की ओर रुचि बढ़ेगी में जहाँ तक होगा उनका सपोर्ट करूँगा, आप के चैनल के माध्यम से में पूरे धनबाद वाशियों के तरफ बीसीसीआई का सुकूर गुज़ार हूँ और DCA का भी जहाँ से नदीम ने क्रिकेट की सीढ़ियां चढ़ी थी। नदीम के मेहनत का फल उनको दिया। धनबाद में प्रतिभा की कमी नही आज आप के सामने आ ही रहा है। धनबाद का शाहबाज नदीम इंडिया टीम सलेक्शन हो गया है। में कुछ कामों से में धनबाद से बाहर हूँ। आने पर नदीम के लिए सम्मान सभा करूँगा।
धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव
1,365 total views, 1 views today