पेट्रोल पंप लूट मामले पुलिस को बड़ी सफलता।
रांची । पुलिस ने पिछले छह नवंबर को इटकी में हुए पेट्रोल पंप से 5.84 लाख लूट मामले में 5 अपराधियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। इन अपराधियों को लोहरदगा से अरेस्ट किया गया है। इनके पास से लूट की रकम भी मिली है।
– एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को लोहरदगा को पलमा जंगल से अरेस्ट किया गया है।
– इनके पास से एक लोडेड नाइन एमएम का पिस्टल, एक लोडेड देसी पिस्टल, एक लोडेड सिक्सर, छह गोली और चाेरी की तीन बाइक मिली है।
– इसके अलावा इनके पास से छह गोली, साढ़े चार लाख रुपए नकद, लूटे गए मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए हैं।
– गिरफ्तार अपराधियों में सुहैल अंसारी, शाहिद अंसारी, शकील अंसारी, अमानुल्ला अंसारी और मंसूर अंसारी शामिल हैं।
– इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बेड़ो के डीएसपी संजय कुमार, इटकी के थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, मांडर के थाना प्रभारी रामनारायण सिंह समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,620 total views, 3 views today