पैगाम ए खीर वाकई बहुत ही स्वादिष्ट रहा कुशवाहा जी का खीर क्लिक करें और जाने।
NTL पटना:- आज 25 सितंबर 2018 को पूर्व निर्धारित पैगाम- ए- खीर का आयोजन केंद्रीय मंत्री सह् राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा पटना के विद्यापति मार्ग के पंचायत परिषद में किया गया। इस मौके पर बिहार के तमाम जिलों से लोग आए, काफी संख्या में लोगों का भीड़ भाड़ देखने को मिला। लेकिन एनडीए के कोई भी घटक दल चाहे वह भाजपा हो या जदयू किसी भी दल के छोटे से बड़े नेता खीर खाने नहीं पहुंचे। पत्रकारों से पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का एक ही मकसद है, कि सभी जात, धर्म, समाज, वर्ग, को एक धागे में बांध कर चलना। लेकिन कुशवाहा जी की भावुक चेहरा के पीछे बहुत बड़ा दर्द छुपा हुआ था जो कि उनका भावुक चेहरा कुछ और ही बयान कर रही थी। भले ही आज कुशवाहा जी चुप्पी नहीं तोड़ रहे हैं लेकिन जाहिर सी बात है कि एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रही है। बाकी गैर मौजूदगी एनडीए के घटक दलों के बारे में पूछ जाने पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है किसी पर कोई दबाव नहीं है। लेकिन मैं इस बात का जिक्र कर रहा हूं कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है यानि कि एनडीए में फुट है एक जुट नहीं? इस बात का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि मुजफ्फरपुर का बहुचर्चित पूर्व मेयर समीर हत्याकांड होने के कुछ ही देर बाद कुशवाहा जी का ट्वीट आता है, “है भगवन” यह क्या हो रहा है? बिहार में। कुशवाहा जी की चुप्पी इसी क्रम में बयां करती है की एनडीए में फूट है, एकजुट नहीं? बाकी सब उस वक्त साफ हो जाती है जब की खीर खाने एनडीए के बाकी घटक दल नहीं पहुंचते हैं।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार।
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
739 total views, 2 views today