प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
संवादाता :- अमन कुमार
भूली :- भूली के बी ब्लॉक बुधनी हटिया के निकट माँ मंगलाचंडी मंदिर में सावन के शुभ अवसर पर सावन माह के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जाता है। भक्तो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सावन का महीना हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध होता है। भगवान शंकर ने स्वयं अपने श्रीमुख से ब्रह्मा के मानस पुत्र सनत कुमार को सावन मास की महिमा के बारे में इस प्रकार बताया था। बताया कि मेरे तीन नेत्रों में सूर्य दाहिने, चंद्र वाम नेत्र तथा अग्नि मध्य नेत्र हैं। चंद्रमा की राशि कर्क और सूर्य की सिंह है। जब सूर्य कर्क से सिंह राशि तक की यात्रा करते हैं, तो ये दोनों संक्रांतियां अत्यंत पुण्य फलदायी होती हैं और यह पुण्यकाल सावन के महीने में ही होता है अर्थात ये दोनों ही संक्रांतियां सावन में ही आती हैं। अतः सावन मास मुझे अधिक प्रिय है। ये आयोजन जिसमे गौरव पांडेय , रतन कुमार , अक्षत, विक्की , अमीत, राकेश , अमित कालिंदी , सोनू , सशि और और इसके अलावे कुछ महिलाएं जैसे प्रीति सिंह सरस्वती देवी , अर्चना पांडेय, सुनीता कुमारी और सिमरन कुमारी ने इस रुद्राभिषेक में शामिल हो कर इस पूजन का आनंद लिया। यहां भक्त दूर दूर से आकर भोलेनाथ पर जल चढ़ा कर पूण्य का भागीदारी बनते है और यहां लोगो का ऐसा कहते है कि जो भी लोग यहां सच्चे मन से पूजा , अर्चना करते है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
666 total views, 1 views today