फर्जी फुटबॉल संग से बच के रहना। जुबैर आलम क्लिक करें और जाने।

धनबाद: फुटबॉल संघ एकीकृत बिहार के समय से ही एक निबंधित संस्था रही है 1978 से या स्थानीय फुटबॉल क्लबों के प्रतिनिधियों के द्वारा निर्वाचित एक मात्र संस्था रहा है। इसकी कार्यकारिणी के नियमित बैठक होती रही है। साथ ही वर्ष में एक बार वार्षिक आम सभा की बैठक होती रही है। तथा या पूर्ण रुप से सक्रिय फुटबॉल संघ के तत्वाधान में ना सिर्फ स्थानीय प्रतियोगिता बल्कि जिला स्तरीय अंतर जिला अंतर राज्य प्रतियोगिता के साथ साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता पूर्वक आयोजित होता रहा है। जिसकी वजह से अत्यंत मैथिली फुटबॉलर जिला राज्य एवं देश को मिलता रहा यहां तक की सैकड़ों खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी संस्थानों में नौकरी भी मिल रहा है एवं वह आज भी कार्यरत है। जो संघ की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके अलावा धनबाद फुटबॉल संघ की टीम बोकारो में आयोजित अंतर जिला पलवल प्रदीप राम में प्रथम रहा है। जबकि डेय के महासचिव गुलाम रब्बानी के गृह जिला गिरीडीह का उपलब्धि रहा है। इस कारण वश एवं पूर्ण पूर्व के चुनावी रंजिश के कारण 2007 2008 से जे एफ ए ने धनबाद फुटबॉल संघ के संबंध को बगैर किसी कारण रोशन को सूचना दिए बिना शिथिल कर रखा है। जिसकी वजह से फुटबॉल के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान रखने वाले जिला धनबाद को फुटबॉल से संबंधित किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित होना पड़ा रहा है।जबकि संबंध को शिथिल रखना सारा सर गैरकानूनी आने तक एवं बदले की भावना से प्रेरित जाती है इतना ही नहीं आने का वेद एवं भ्रष्ट आचरण एवं माध्यमों से लाभ प्राप्त कर। धनबाद फुटबॉल संघ के नाम पर एक फर्जी तदर्थ समिति का संगठन किया गया है। इस समिति में तमाम ऐसे पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मनोनीत किया गया है। जिनका फुटबॉल खेल एवं इसके विकास से कभी कोई सरोकार नहीं रहा है। एवं नहीं इन सबका धनबाद फुटबॉल संघ से कोई संबंध रहा है। अथवा है यह तमाम लोग स्वार्थ अनधिकृत अवैध एवं फर्जी लोग हैं। इसलिए इस तदर्थ समिति अथवा इसके किसी भी पदाधिकारी के सदस्य के द्वारा किसी भी स्तर पर धनबाद फुटबॉल संघ के नाम का इस्तेमाल किया जाता है। वह स्वार्थ गैरकानूनी अवैध है तथा इसके लिए सभी कानूनी रुप से माने जाएंगे में आयोजित होने वाली में भाग लेने से की टीम घोषित करने की साजिश की जा रही है। अगर ऐसा किया जाएगा तो धनबाद फुटबॉल प्रतियोगिता में भेजेगी इसके लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

962 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *