फहद के कमाल से तीसरी बार ये टीम बना WPL का बादशाह। क्लिक करें और जाने।
धनबाद:वासेपुर प्रीमियर लीग का खिताब आरा मोड़ अवेंजर्स के नाम।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी आरा मोड़ अवेंजर्स की टीम 14 ओवर में 6 विकेट के नुकशान पर 160 रन बनाई। फहद आफताब ने 46 दानिश ने 30 शभाज 20 आजम ने 12 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी एस एस पांडरपाला की पूरी टीम 90 रन पे आल आउट हो गई। फाइनल मुकाबले में 70 रन से मैच हार गई। दानिश ने 3 विकेट आमिर नदीम ने 3 विकेट लिया फहद आफताब ने लिया 2 विकेट। मैन ऑफ दी मैच फहद आफताब को दिया गया। मैन ऑफ दी टूर्नामेंट भी फहद आफताब को दिया गया। बेस्ट बॉलर का भी अवार्ड फहद आफताब को दिया गया। फहद आफताब हीरो साबित हुए wpl 3 के। निधि जैस्वाल धनबाद के मेयर श्री चंदर शेखर अग्रवाल वार्ड नम्बर 14 के पार्षद निशार आलम ओर गोनूदिह के थाना प्रभारी के हाथों से प्राइज दिया गया। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में इकबाल खान का बहुत बड़ा हाथ है। हज़ारो की तादाद में दर्शक आये थे मैच देखने के लिए। ये टूर्नामेंट में इनामो की बौछार हुई।
निधि जैस्वाल ने कहाँ जैसा वासेपुर के बारे में सुनी हूँ! वेसा नही है। वासेपुर यहाँ के लोग बहुत अच्छे है। बहुत सम्मान देने वाले है। जितने वाले टीम को मुबारक दी और हारने वाले टीम को भी।
धनबाद से सरताज
छाया कार संतोष कुमार यादव।
2,502 total views, 1 views today