फहीम खान का भतीजा चीकू खान इंटक के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने वासेपुर में खुशी की लहर क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
BIG BREKING NEWS
धनबाद: फहीम खान का भतीजा समीर खान( उर्फ) चीकू खान को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया में आप को बता दु की समीर खान (उर्फ) चीकू खान प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर से पूरे वासेपुर में खुशी की लहर लोग उनको फोन पर मुबारकबाद दे रहे है, इंटक में जुडने से पहले समीर खान उर्फ चीकू खान भीम आर्मी में थे भीम आर्मी में रहते हुए धनबाद की समस्याओं पर आवाज उठाया करते थे, चीकू खान ने दूरभाष के जरिए NTL NEWS को ये जानकारी दी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,067 total views, 2 views today