फिल्पकार्ट कंपनी ने की ग्रहको के साथ झोल।
रांची : फ्लिपकार्ट ने अपर बाजार निवासी सत्य नारायण शर्मा को puma का नकली जूता भेजा है. जूते के नकली होने की पुष्टि puma कंपनी ने की है. इसके बाद श्री शर्मा ने जूते के नकली होने की शिकायत फ्लिपकार्ट से की. तब फ्लिपकार्ट कंपनी की ओर से उन्हें पैसा वापस करने या जूता बदलने का प्रस्ताव दिया गया है.
सत्यानारायण शर्मा ने बताया कि फ्लिपकार्ट द्वारा puma कंपनी के जूते पर छूट दी जा रही थी. छूट आकर्षक होने की वजह से उन्होंने puma ब्रांड के एक जोड़ी जूते का ऑर्डर दिया।
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट
www.nationaltodaylive.com
1,508 total views, 3 views today