फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम ने टॉप 100 में जगह बनाई हैं।
भारतीय फुटबॉल टीम ने ताजा फीफा रैंकिंग में 96वाँ रैंक हासिल किया हैं।यह रैंकिंग भारत की दो दशकों में हासिल की गई रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ हैं।अब तक भारत की यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी हैं।फीफा रैंकिंग में भारत ने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94वाँ हासिल किया हैं।जो फरवरी 1996 में भारतीय फुटबॉल टीम द्वारा हासिल की गई थी।इससे पहले भी भारतीय टीम ने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी।जब दूसरी बार 99 रैंकिंग लायी गयी थी।यह कारनामा भारत ने 1993 में किया था।बहरहाल जो भी हो,पर टॉप 100 में भी जगह बनाई।यह भी काफी हैं।अगर क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल पर भी भारतीय खिलाड़ी और खेल से जुड़े अधिकारी ध्यान दें तो काफी सुधार और लाया जा सकता हैं।
776 total views, 3 views today