फुटबॉल का महासंगराम 17 से विजेता को मिलेगा नकद राशि क्लिक करें और जाने पूरी तरह खबर
NTL NEWS
खबर खेल जगत से
धनबाद: हर साल अगस्त के महीने में धनबाद के झारखण्ड मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस बार भी टूर्नामेंट का आगाज 17 अगस्त से होगा जिसमें जिले और जिले के बाहर की टीमें हिस्सा लेंगी।
जनिये ये भी————–
धनबाद फूटबाल क्लब के तत्वावधान में आगामी 17 अगस्त से 19 अगस्त तक दो दिवसीय दीबा रात्रि बिकास रंजन नॉक आउट फुटबॉल का आयोजन झारखण्ड मैदान में किया जा ररहा है उक्त जानकारी देते हुए आयोजन सचिव बिकास साव ने गोकुल होटल में प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया की दो दिवसीय दिवा रात्रि टूनामेंट में कुल 32कलबो ने खेलने हेतु इंट्री करवाई है वही बिकाश साव ने बताया की इस टूनामेंट के विजेता टीम को 13000 रुपये नगद राशि के साथ ट्राफी एवं व्यक्तिगत पुरूस्कार दिया जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
858 total views, 1 views today