फोटोग्राफरी सीखने का अब सुनहरा मौका धनबाद मैं क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
संवादाता : अमन कुमार
धनबाद : धनबाद के सोना टेल होटल में निकोन कैमरा का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे दिल्ली से निकॉन कैमरा के कंपनी के तरफ से अमन विल्सन ने प्रशिक्षण दिया और अलग – अलग कैमरे के बारे में उसके सेटिंग के बारे में बताया और लोगो ने तरह तरह के सवाल भी पूछे। ये आयोजन धनबाद के सुभाष सरावगी जो कि श्री बालाजी फ़ोटो विज़न के द्वारा किया गया जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निकोन कैमरा के बारे में प्रशिक्षण हुई। धनबाद के फोटोग्राफर सचिव सुनील सिंह जी का कहना है कि इस आयोजन में धनबाद के फोटोग्राफर के सदस्यो के लिए ही नही बल्कि जो लोग सदस्य नही है उनलोगों के लिए भी ये आयोजित किया गया है ये आयोजन निकोन कंपनी मुफ्त में करा रही है। इस अवसर का तकरीबन 110 लोगो ने लाभ उठाया इस अवशर पर धनबाद के फोटोग्राफर सचिव – सुनील सिंह, सदस्य – दीपेन्द्र कुमार , मनीष कुमार , मुन्ना सिंह , रिपु, अनूप साव और अन्य लोग वहां मौजूद होकर इस अवसर का बहुत लाभ उठाये।
सुभाष सरावगी :- में एक कैमरा बिक्रेता हूँ और मैं , ये आयोजन धनबाद के आस पास के जो भी लोग फोटोग्राफी सीखना चाहते है उन लोगो के लिए केऔर ये प्रशक्षित बिल्कुल मुफ्त में कराई है और ये आयोजन हमेसा होता है इससे धनबाद के फोटोग्राफर को काफी लाभ भी होगा ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
583 total views, 1 views today