बंधक बना कर लुटे 10 लाख क्लिक करें और जाने।
रांची. नामकुम थाना क्षेत्र के सीदरोल बाजार टांड में शनिवार देर रात करीब दो बजे कारोबारी गौरी शंकर शाह के घर अपराधियों ने 10 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान अपराधियों ने गौरी शंकर समेत चार लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। गौरी शंकर, उनकी पत्नी, बेटा-बहू को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है।
*फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर रही जांच*
घटना की सूचना के बाद नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची। गौरी शंकर शाह ने बताया कि घर के पहले फ्लोर पर वे सो रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों की आहट सुनाई दी। उन्होंने उठकर देखा तो चार से पांच लोग उनके घर की चाहरदीवारी कूद कर घर में घुस रहे हैं। जबतक वे नीचे पहुंचते तबतक बदमाश ग्रील का ताला काटकर अंदर आ चुके थे।
परिजनों को बनाया बंधक, फिर घटना को दिया अंजाम*
उन्होंने बताया कि डकैतों ने घुसते ही उनके साथ उनकी पत्नी, बेटा और बहू को बंधक बना लिया। डकैती का विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। इसके बाद डकैतों ने आलमारी तोड़ करीब एक घंटे तक लूट करते रहे।
नेशनल टुडे लाइव
Www.nationaltodaylive.com
462 total views, 1 views today