बकरीद के दिन चला बोकारो में तलवार जख्मी हालत में पहुँचा हस्पताल क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
NTL NEWS CRIME
बोकारो– बकरीद के मौके पर बोकारो में एक ही समुदाय के दो गुट आपस मे भिड़ गये. इसमें जेएमएम के केंद्रीय सदस्य हसन इमाम को तलवार व रॉड से मारकर घायल कर दिया गया. घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई. इस घटना में हसन के पड़ोसी शौकत अंसारी समेत पांच लोगों पर आरोप तय किया गया है।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुट को अलग किया. साथ ही एक गुट के एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है।इस घटना के बाद वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।शौकत अंसारी जोगता थाना धनंबाद में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं।घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उसे बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बकरीद में हुआ है। घटना के बारे मे घायल जेएमएम के नेता हसन इमाम ने कहा ये पूर्व में भी परिवार पर हमला कर चुके हैं।उस समय परिवार के कई लोगों को तलवार से मारकर घायल कर दिया गया था।जिसको लेकर अदालत में केस चल रहा है. उसी केस को उठाने को लेकर शौकत अंसारी और तीन-चार लोगों ने फिर से आज उस समय हमला कर दिया जब नमाज पढकर आ रहे थे. ये लोग तलवार लेकर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे और पीछे से उनपर तलवार लेकर हमला कर दिया, जिससे उनके सर पर चोट लगी है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,712 total views, 1 views today