बाघमारा बीडीओ पचास हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथों गिरफ्तार किए गए।
बाघमारा (धनबाद )। एसीबी टीम द्वारा मंगलवार को बाघमारा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ आवास में छापेमारी की गई।इस दौरान बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजानंद किस्कू को 50 हजार रूपयें घुस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।दलुडीह पंचायत के मुखिया सबिता देवी के पति राजेश मुंशी से बीडीओ किस्कू घुस का रकम ले रहे थे।टीम ने बीडीओ को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व एक जाँच मामले में बीडीओ किस्कू ने दलुडीह पंचायत का दौरा किया था।एसीबी द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि राजेश मुंशी को सात चापाकल लगाने का काम मिला था।इस काम का 1.19 लाख रुपया का भुगतान बाकी थी।1.19 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए बीडीओ के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।लेकिन वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे। इसलिए एसीबी से इसकी शिकायत की। टीम द्वारा बीडीओ से पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी।
1,024 total views, 2 views today