बिग ब्रेकिंग न्यूज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 1 लाख 53 हजार रूपाय जब्त क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
लोकसभा अपडेट
चंदनकियारी। शनिवार की शाम बीडीओ रविन्द्र गुप्ता व सीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एफएसटी व एसएसटी की टीम ने चंदनकियारी टाउन हॉल के समीप मैदान के पास से एक लाख तिरपन हजार पांच सौ रुपये के अलावे पोस्टर व झण्डा जब्त किया। उक्त झण्डा में सिंह मेंशन व सिद्धार्थ गौतम का नाम अंकित था। मौके पर से एक स्विफ्ट कार एवं एक स्कॉर्पियो को भी जांच के लिए जब्त कर चंदनकियारी थाना लाया गया है। वहीं मौके पर से सभी लोग भागने में सफल रहे। इस सम्बंध में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि टाउन हॉल के समीप किसी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा रुपया बांटा जा रहा है। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई। वाहनों के सम्बंध में पड़ताल की जा रही है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
627 total views, 1 views today