बिजली का पोल गिरा बाल बाल बचे स्कूली बच्चें क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
आप तस्वीर के माध्यम से देख पाएंगे कितना बड़ा हादसा हुआ बाल बाल बचे स्कूली बच्चें जी हा में आप को बता दु की धनबाद के हीरापुर में बिजली का पोल गिर गया। सोचने की बात है अगर वो बिजली का पोल बस पर गिर जाता तो फीर क्या होता एक भयानक रूप की सकल ले लेता।
जनिये पूरा मामला———–
हीरापुर के धनबाद ब्लॉक के पास डी. एस. कॉलोनी मोड़ स्थित मुख्य सड़क पर बिजली का पोल आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब अचानक गिर गया।
बताते चलें कि जिस वक्त बिजली का पोल गिरा उस वक्त डीएवी स्कूल की एक बस वहां से पार हो रही थी जिसमें की दर्जनों बच्चे सवार सवार थे। बस गुजरने में अगर कुछ पल की देर होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
बस में सवार दर्जनों स्कूली बच्चों की जान जा सकती थी। पोल गिरने के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। वहीं बिजली के पोल गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन किया परन्तु काफी देर तक बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक फोन नहीं उठाये। फिर कुछ देर के बाद बिजली मिस्त्री संजय यादव आये और उन्होंने लाइन कटवा कर पोल को किसी तरह से सड़क के बीच से हटाया। जिससे वाहनों का परिचालन पुनः शुरू हुआ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
892 total views, 1 views today