बिहार बंद का किया ऐलान क्लिक करें और जानें।

NTL पटना:- कल यानि 7 जुलाई 2018 को बिहार बंद आह्वान किया राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव मधेपुरा सांसद सह.संरक्षक,जन अधिकार पार्टी(लो.) उन्होने बताया की बिहार आज जिस परिस्थिति गुजर रही है कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य को विशेष राज्य की दर्जे की जरूरत है। विशेष पैकेज की जरूरत है, उन्होने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी समय में नेताओं आते हैं, और जुमलेबाजी करके निकल लेते हैं। आज तो केन्द्र और राज्य दोनो जगह एन डी ए की सरकार है, तो फिर भी बिहार को विशेष राज्य की दर्जा क्यों नहीं दी जाती है। इसके बाद फिर वर्तमान बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य में आज भूखमरी, स्वास्थ व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था,और बाढ़ प्रभावित को लेकर सवाल खड़ा किया और उन्होने कहा कि सरकार की सारी सिस्टम फैल है अपराध मुक्त बिहार कि नारा देने वाली सरकार आज अपराध युक्त बिहार बना दिय। आज राज्य में चारो और चिख, पुकार और हहाकार मची हुई है। लेकिन सत्ता लोभी सरकार अपनी सिर्फ कुर्सी बचाने में लगी हुई है। आज बिहार में अपराध ग्राफ तेजी से बढ़ रही है। लेकिन सरकार की कानों तक आवाज नहीं पहुँच रही है। आज के दौर में अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, स्कुलों में शिक्षक नहीं है, रिजल्ट घोटाला हो रही है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रही है। और सरकार मुकदर्शक बन कर बैठी हुई है। इसलिए सांसद पप्पु यादव ने पूरे बिहार वासियों को साथ मिलकर इस बंदी यानी कल शनिवार 7जुलाई 2018 को बंदी को सफल बनाने का आह्वाहन किया है।

रिपोर्ट:: (जितेन्द्र कुमार) …. .. नेशनल टूडे लाईव 

www.nationaltodaylive.com

1,407 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *