बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी आज राजद में शामिल हुए पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेवारी क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS .CON:7909029958. SANTOSH YADAV

NTL/पटना:- आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने राजद के सदस्यता दिलायी। श्री चौधरी ने बताये की राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव में और साथ हीं पार्टी के विचारधारा में हमारी पूरी आस्था है। इसलिये आज मैं और हमारे साथ बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष (जमुई) जयनारायण राव, अफरोज आलम उर्फ डिसू मुखिया, आशीष नारायण, मो. साजिद अहमद बागी,और गया जिला से कृष्ण मुरारी यादव, जनार्दन राय, रवि कुमार वर्णवाल, ब्रजेश कुमार दांगी, पवन कुमार चंद्रवंशी, प्रह्लाद प्रसाद दांगी, राजकुमार दांगी,और अशरफ अली खां समेत अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ मैं आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुआ।
श्री चौधरी को राजद में शामिल होते हीं पार्टी की और से बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक बनाया गया और कल से हीं हवाई मार्ग के द्वारा पहला सभा शिवहर में करेंगे।

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव

4,593 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *