बिहार,सिक्किम,नागालैंड ने अपने अपने मैच जीते।
धनबाद के तीनों स्टेडियम में बुधवार से बीसीसीआई महिला अंडर 19 क्रिकेट (नार्थ ईस्ट-बिहार) टूर्नामेंट शुरू हुआ. digwadih स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले टाटा स्टील (कोल) के महाप्रबंधक संजय सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि दोनों ही टीम मैच जीते, लेकिन ऐसा संभव नही है. बाद में धनबाद क्रिकेट संघ कई ओर से उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग और मनोज कुमार सिंह ने उन्हें मोमेंटो सौपा. इस अवसर पर बाल शंकर झा, सुनील कुमार, झरिया के विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह आदि उपस्थित थे. उधर रेलवे स्टेडियम में मैच के पहले धनबाद रेल के वरीय मंडल वित्त प्रबंधक कुमार उदय, सिम्फर के डॉ इश्तियाक अहमद ने दोनों टीमों के खिलाडिओं से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर वहां धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, जावेद खान, अरविन्द महता, द्वारिका तिवारी आदि उपस्थित थे.
रेलवे स्टेडियम में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को छह विकेट से हराया. अरुणाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाये. एम कालरा ने 60, कैथल ने 14 रन बनाए. इसके अलावा 46 अतिरिक्त रन मिले. बिहार के शिखा सिंह ने 17 पर तीन, तेजस्वी उस 24 पर दो और अपूर्वा व कुमारी ने एक एक विकेट लिए. बाद में बिहार ने 25 ओवर में चार विकेट पर 125 रन बना मैच जीत लिया. अपूर्वा ने 25, कुमारी ने 24, मानसी कश्यप ने १२ और शिखा सिंह ने नाबाद 15 रन बनाए. अरुणाचल के एम कालरा ने 26 पर दो, आर यादव और कैथल ने एक-एक विकेट लिए.
digwadih स्टेडियम में सिक्किम ने मेघालय को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस सिक्किम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने मैदान में उतरी. मेघालय की टीम 22.4 ओवर में ८० रन पर आउट हो गई. इसमें भी 59 रन अतिरिक्त थे. थैमेई ने १३ रन बनाए. सिक्किम की नीमा यांकी लेपचा ने 16 पर छह विकेट लिए. अर्चना लिम्बू को दो और प्रतीक छेत्री को एक विकेट मिला. बाद में सिक्किम ने 24..5 ओवर में पांच विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. सिक्किम को भी 55 अतिरिक्त रन मिले. इसके अलावा सरस्वती लिम्बू और अर्चना लिम्बू ने 8-8 रन बनाए. मेघालय कई मोनिका ने तीन और थैम्मेइ को एक विकेट मिला.
jealgora स्टेडियम में नगालैंड ने मणिपुर को 117रन से हरा दिया.
नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 215 रन बनाए. मुश्कान ने 54, पोरी ने 24, और ऋतू ने 9 रन बनाए. 112 रन अतिरिक्त मिले. मणिपुर की राजकुमारी ने 34 पर चार विकेट लिए. किरणबाला, रोनीबाला को एक-एक विकेट मिला. बाद में मणिपुर की टीम 27.3 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई. रोनीबाला ने 24 और सेटरनी ने 17 रन बनाए. पोरी ने 16 पर 5 और अर्पणा ने 16 पर 3 विकेट लिए.
धनबाद से सरताज़ खान की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
1,123 total views, 3 views today