बी.सी.सी.एल. के डिरेक्टर गांधी जयंती के अवसर पर पहुचे क्लिक करें और जाने।
गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 2अक्टूबर 2018मंगलवार के दिन नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम स्कूल के द्वारा गाँधी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.सी.सी.एल.डायरेक्टर पर्सनल श्री माहापात्राजी थे। धनबाद नर्सिंग होम के डायरेक्टर श्री रविजीत सिंह डांग,लायंस क्लब धनबाद कोलफिल्ड के सदस्यगण अध्यक्ष हेमा प्रुथी,संयुक्त सेक्रेटरी श्री सोमनाथ प्रुथी,जे.एस.दुआ,वी.के.बजाज, पंकज चौरसिया,ए.पी.जयसिंग,एस.एस.सरकार ,मि.चुघ, अशोक चौधरी,राकेश आनंद तथा एस.पी.ठाकुर उपस्थित हुए। स्वच्छता के तहत आज सभी गणमान्य द्वारा पहला कदम में पौधा रोपण किया गया। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों ने माइम के ज़रिये लोगों को एकता तथा भाईचारे का संदेश दिया। माहापात्रा जी ने पहला कदम की गतिविधियों की जानकारी ली तथा अपने सहयोग का पूर्ण विश्वास दिलाया। रविजीत सिंह जी ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा करते हुए इस श्रेत्र में अपनी सहभागिता प्रदान करने की सहमती प्रदान की।लायंस क्लब के प्रत्येक सदस्यगण पहला कदम के दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ आगे आए।उनकी ओर से एक डस्टबिन तथा सभी बच्चों को चाॅकलेट ,बिस्कुट तथा केक वितरित किये गए। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के रेल्वे सर्टीफिकेट तथा डिसेबल सर्टीफिकेट दिए गए। पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल तथा प्राचार्या पिंकी शर्मा तथा उनकी पूरी टीम निरंतर प्रयासरत है। पहला कदम का एक एक बढ़ता हुआ क़दम अपने उद्देश्यों की पूर्ति की ओर बढ़ रहा है। इस नेक कार्य में समाज के हर वर्ग का कारवाँ जुङने लगा है। अब निश्चित ही दिव्यां.गो का अस्तित्व समूचे विश्व में स्थापित होगा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
Con: 7909029958
549 total views, 3 views today