बेकारबांध मैं हो रही घपलेबाजी का पर्दाफाश क्लिक करे और जाने।
मानसून की दस्तक हो गई, आने वाले दस दिनों में बरसात होने लगेगी फिर बेकारबांध के सौंदर्रयीकरण का काम अधूरा में लटक जायेगा । चीफ इंजीनियर के अनुसार काम की अवधि को बढा कर अंतिम तिथि 15/06/2018 की गई हैं, जिस तिथि तक काम को पूरा करना हैं जिसकी कोई संभावना काम की रफ्तार देख कर नहीं हैं । अब सवाल ये उठता हैं कि ऐसी स्थिति में तीन करोड़ से बढा कर किये गये सात करोड़ के इस काम के ठेकेदार पे क्या कार्यवाही होगी । सूत्रों की माने तो अभी तक डेढ करोड़ से ज्यादा की राशि की निकासी हो चुकी हैं तो क्या ये काम पूरा न होने की स्थिति में ये राशि वापस ली जायेगी । काम में लगे मिस्त्री के अनुसार जो काम हो रहा उसमें भी काफी अनियमितता बरती जा रहीं । शिड्यूल के मुताबिक एक छ: के मसाले से दीवार की जोडाई होनी चाहिए जबकि एक आठ के मसाले का इस्तेमाल हो रहा । जाँच कौन करेगा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,266 total views, 4 views today