बैंक कर्मी पर लगा छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप।
धनबाद,नेशनल टुडे लाइव।
एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्रा ने एक युवक के खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। रविवार को छात्रा ने परिजनों के साथ धनबाद थाना मामले की शिकायत की। छात्रा ने पुलिस को बताया कि एक युवक हमेशा उसे परेशान करता है। कॉलेज आते-जाते समय वह उसका पीछा करता है और अभद्र टिप्पणीयां करता है। छात्रा ने यह भी बताया कि युवक अपना नाम सुनील शर्मा बताता है और बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करता है। शनिवार को तो उसने हद ही पार कर दी। कोचिंग के दौरान उसके पास आया और जबरदस्ती उसकी बैग में एक सैमसंग का मोबाइल दे दिया और कहा कि अब इसी से बात होगी। छात्रा ने मोबाइल लेने से मना किया। लेकिन वह मोबाइल देकर चला गया। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। बताया कि पहले उसकी छोटी -मोटी हरकतों को नजरअंदाज करती थी। लेकिन उसकी बदमाशी बढ़ती चली गई। मोबाइल वाली घटना के बाद परिजनों को बताना जरुरी हो गया था। छात्रा की शिकायत लेने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।
-छायाकार संतोष कुमार यादव
-सरताज खान की रिपोर्ट
1,383 total views, 1 views today
Goli mardo