बोकारो के इस थाना छेत्र में दबंगो द्वारा अवैध कोयला तस्करी हो रहा है पुलिस भी जान कर अनजान बनी हुई है क्लिक करें और जाने पूरा मामला।

NTL NEWS

बोकारो अपडेट

 

बोकारो: झारखंड की भूमि अनमोल खनिज पदार्थों से भरी पड़ी है, जिस पर झारखंड सरकार का अधिकार हैं उन्हीं में से एक अनमोल खनिज पदार्थ कोयला है, जिससे झारखंड सरकार अच्छी खासी राजस्व प्राप्त करती और बिजली उत्पादन में भी मुख्य रूप से उपयोग होता है। किंतु कुछ दबंग लोगों द्वारा कसमार, जरीडीह व पेटरवार थाना क्षेत्र से होते हुए अवैध कोयले को उठाकर अवैध रूप से मोटरसाइकिल में बंगाल भेज रहे हैं। आपको ज्ञात हो कि प्रति मोटरसाइकिल में 300 किलोग्राम से 350 किलोग्राम तक कोयला लदा होता है। इस अवैध धंधे को खुलेआम रोज दर्जनों मोटरसाइकिल द्वारा करवाया जा रहा है और कसमार व जरीडीह थाना मार्ग से उसे बंगाल जाने का तो क्या रोज अवैध तरीके से थाना क्षेत्र को कोयला पार होने की खबर तक नहीं है यहां के प्रशासनिक विभाग और जनप्रतिनिधियों को या फिर शायद उनकी सरपरस्ती में यह अवैध कारोबार चल रहा है, फिर भी किसी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इस ओर कभी नहीं गया एक मोटरसाइकिल अगर 350 किलोग्राम कोयला लेकर जाती है तो प्रतिदिन 50 मोटरसाइकिल का गैंग इस कोयले के अवैध व्यापार में पूरी तन्मयता से लीन है, यानी 17 टन 500 किलोग्राम प्रति दिन अवैध रूप से कोयला पार किया जाया जा रहा है, वही प्रति वर्ष 63 लाख टन कोयला अवैध रूप से तस्करी कर बंगाल भेजा जा रहा है। अगर इसी गति से कोयले का अवैध रूप से तस्करी होता रहा तो वो दिन दूर नही जब आम जनता को अपने जीवन में काफी कठिनाइयों से गुजरना होगा। ज्ञात हो की चंद्रपुरा डीवीसी पावर प्लांट के जीएम विगत कई वर्षों से बिजली की लचर व्यवस्था पर कोयले की कमी बताते आ रहे हैं, फिर भी इस और न हीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस अवैध कारोबार को रोकने का प्रयास कर रहे हैं और ना ही जिला प्रशासन ही सार्थक पहल करते दिख रही है, वहीं अवैध तरीके से कोयला तस्करी कर रहे हैं लोग जिस मोटरसाइकिल से कोयला ले जाते हैं उसी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट में नंबर लिखने के स्थान पर खतरा लिखकर अपने दबंगई प्रकट करता है कि हम अवैध कोयला तस्करों से दूर रहो नहीं तो संकट में आ जाओगे। इस विषय पर मधुकरपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती बीना कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार की जानकारी हमें नहीं हैं। और ना ही कोई हमसे शिकायत किया वहीं कसमार पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष अमरदीप महाराज ने भी इस कोयले के अवैध कारोबार के विषय में जानकारी नहीं होने की बात कह कर आगे इस अवैध कारोबार में नकेल कसने की व्यवस्था की बात कही आखिर ऐसा कौन दबंग व्यक्ति है जिसके सरपरस्ती में यह कारोबार पिछले कई वर्षों से खुलेआम किया जा रहा है। और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। इस अवैध कारोबारियों पर जिला प्रशासन ध्यान देते हुए इस कारोबार को रोकने की सार्थक पहल करने की अपनी जिम्मेदारी की पहल करे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,307 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *