बोकारो में ओवरलोडेड ऑटो के खिलाफ चलाया गया अभियान,की गई कार्रवाई।
बोकारो में स्कूली बच्चों को ले जा रहे ओवरलोड ऑटो पकड़े गए।
बोकारो में बुधवार को ओवरलोडेड ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया। यह ऑटो स्कूली बच्चों को ठूंसकर ले जा रहे थे। यह कार्रवाई पिछले दिनोें हुए बड़े हादसे के बाद की गई। प्रशासन ने स्कूली बच्चों को ऑटो से ले जाने पर रोक लगाने की भी तैयारी की है।
उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश के बाद परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को स्कूली बच्चों के ओवर लोडिंग ऑटो पर कार्रवाई की गई। इनमें दो ऑटो को सीज किए गए और तीन पर जुर्माना लगाया गया। डीटीओ संतोष कुमार गर्ग का कहना है कि एक ऑटो में 20-20 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर स्कूल ले जाया जा रहा है। नियमानुसार एक ऑटो में 5 से 7 बच्चे ही बैठाए जाने चाहिए। ऑटो में ओवरलोडिंग होने के कारण कई बार चालक अनियंत्रित हो जाते हैं और सड़क हादसा होते है। इसके अलावा कई ऑटो ड्राइवरों के पास लाइसेंस भी नहीं होता है। सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए इस तरह का अभियान रोज चला जाएगा।
598 total views, 2 views today