बड़ी खबर ट्रेन हादसे से हिल गया पूरा हिंदुस्तान गई सैकड़ो की जान PM ने दिया आदेश क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

BIG BREAKING
NTL NEWS

अमृतसर:पठानकोट से अमृतसर जाने वाली ट्रेन, का हुआ हादसा मोके पर कई लोगों की गई जान दशहरा देख कर लौट रहे थे, लोगों पर चढ़ा ट्रेन ये मामले से पूरा हिंदुस्तान हिल गया, सूत्रों के माने तो वहाँ पे जो मौजूद लोग थे, गई उनकी जान।
30 लोगों के मरने की आशंका

रेल फाटक के पास रावण दहन चल रहा था।उसी दौरान धोबी घाट के जोड़ा फाटक के पास यह हादसा हुआ।

रेलवे अधिकारी के अनुसार 50 लोगों की मौत हुई है परंतु प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
रावण दहन के समय पटरी पर बैठे और खड़े होकर देख रहे थे।जिस समय रावण दहन हुआ पटाखा फूटने लगा था। उसी समय तेज गति से ट्रेन पार कर गई।100 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की आशंका है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार,
मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है।

पीएम ने कहा है बहुत ही दुःखद घटना है।अधिकारियीं को फौरन मदद करने को कहा है। इस पूरे मामले अधिकारी पूरी तरह अपना काम कर रहे है। वही इस हादसे से कई परिवार की जिंदगी भी खत्म हो गई है। रेलवे अधिकारी डटे हुए है घटना स्थल पे।

नेशनल टुडे लाइव

1,941 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *