भाजपा सरकार के अच्छे दिन की वास्तविकता सिर्फ विज्ञापनों में दिखाई देती हैं।
मुंबई। शिव सेना ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि अच्छे दिन सिर्फ सरकारी विज्ञापनों तक ही सीमित हैं, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। नोटबंदी और जीएसटी के संबंध में मोदी सरकार के फैसलों पर सवाल उठाते हुए शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनडीए का सहयोगी होने के बावजूद वह उन चीजों के खिलाफ बोलने से हिचकेंगे नहीं जो गलत हैं।
शिव सेना के मुख पत्र ‘सामना’ को दिए एक इंटरव्यू में उद्धव ने कहा कि पिछले चार महीने में करीब 15 लाख लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं और पूछा कि ऐसे लोगों के लिए सरकार ने क्या व्यवस्था की। उद्धव ने यह कहते हुए भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने दिल्ली से देश चलाने के बजाय पंचायती राज को निचले स्तर तक पहुंचाया था। वहीं आज मोदी प्रधानमंत्री हैं तो उस स्वायत्तता को खत्म कर सब कुछ केंद्र के हाथ में रखने का काम कर रहे हैं।
उद्धव ने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ विज्ञापनों में हैं। जरूरी चीजें प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार चल रही हैं, ऐसे में क्या हम मान सकते हैं कि देश में सच्चा लोकतंत्र है? वह सत्ता का केंद्रीकरण कर रहे हैं और राज्यों की स्वतंत्रता छीन रहे हैं।
756 total views, 1 views today