भारत मे बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
स्पोर्ट्स: समाचार
क्रिकेट की दीवानगी हमारे देश में किस तरह ये बात आप जानते है,जी हाँ में आप को बता दु की भारत मे बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम।
जानिए विस्तार से ————-
NTL न्यूज:दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का गौरव अब भारत को मिलने वाला है। गुजरात के अहमदाबाद में यह स्टेडियम बना रहा जिसकी नींव जनवरी 2018 में रखी गर्इ थी। पिछले एक साल में इस स्टेडियम का आधे से ज्यादा निर्माण हो चुका आैर अब इसकी पहली झलक देखने को मिली।इस तरह सामने आर्इं तस्वीरेंगुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने निर्माणाधीन स्टेडियम की कुछ तस्वीरें टि्वटर पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर आप मैदान की भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं। नाथवानी ने ट्वीट पर लिखा, यह आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम से भी बड़ा होगा। यह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का ड्रीम प्रोजेक्ट है आैर पूरा होने के बाद यह देश के लिए गर्व का प्रतीक होगा। बता दें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक क्षमता एक लाख है जबकि अहमदाबाद में बन रहे इस स्टेडियम में 1.10 लाख लोग मैच देख सकेंगे।700 करोड़ रुपये में बनकर होगा तैयारबताते चलें यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इसमें दर्शक क्षमता एक लाख से भी अधिक होगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 700 करोड़ रुपये है आैर इसके निर्माण का टेंडर एलएंडटी कंपनी को दिया गया है। इस स्टेडियम का डिजाइन मशहूर आर्किटेक्ट पोपुलस ने किया है जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी डिजाइन किया था।अभी र्इडन गार्डन है सबसे बड़ादर्शकों के लिहाज से देखें तो भारत का अभी सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता का र्इडन गार्डन है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस मैदान में कुल 66,000 दर्शक एक साथ बैटकर मैच का आनंद ले सकते हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,093 total views, 2 views today