भूख से हुई रिक्सा चालक के मौत के खिलाफ प्रखण्ड काँग्रेस ने किया प्रदर्शन।
झरिया में भूख से हुए रिक्सा चालक बैजनाथ दास की मौत की घटना के खिलाफ आज प्रखंड कार्यालय पर झरिया प्रखंड कांग्रेस के तत्वावधान में झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह,शमशेर आलम ललन चौबे इरफान खान चौधरी,डेविड सिंह भगतसिंह,बीरेन्द्र गुप्ता ईमतीयाज संजय वर्मा अशोक वरणवाल सुरज वर्मा पप्पू पहलवान आदि थे।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर जांच कर दोषी अधिकारीयो पर कारवाई करने और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने का मांग किया है।
610 total views, 2 views today