भूली के पंचवटी नगर में सड़क पर पानी जम जाने से लोगों की हुई परेशानी क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट:अमन श्रीवास्तव
धनबाद: भूली के पंचवटी नगर में सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। ये पानी हर बरसात में जम जाते है जिससे पंचवटी के बच्चों को स्कूल जाने में, लोगो को काम पर जाने में और महिलाओं को भी मंदिर जाने में कपड़ा भींग जाते है। यहां कोई नाली भी नही है जिससे पानी निकाला जाए। लोगो ने इसके बारे में यहां के वार्ड पार्षद अशोक यादव जी को भी ये समस्या के बारे में बताया है।
बाइट : स्थानीय निवासी सूरज केशरी
ये परेसानी हर बरसात में होती है जिससे लोगो को बहुत परेशानी हो रही है बच्चे स्कूल जाते है तो जूता भींग जाता है जिससे बच्चे लोग स्कूल भी नही जा पाते है और यहां के महिलाओं को भी घूम कर दूसरे रास्ते से पूजा करने जा पड़ता है और रात में भी साँप बिछु का डर बना रहता है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,022 total views, 1 views today