भूली में चोरों का आतंक इस बार राशन दुकान को बनाया निशाना क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
संवादाता – अमन कुमार
क्राइम न्यूज़:भूली में लगातार चोरो का आतंक एक बार फिर से भूली के सी ब्लॉक के अमित किराना में चोरो में किया हाथ सफाई । चोरो ने अमित किराना में पीछे से दुकान का चादर कटर के द्वारा काट कर अंदर घुसा और हजारों के राशन और कुछ नगद राशि ले लर फरार हो गया। जिससे दुकानदार को काफी नुकसान भी हुआ।
सुरेंद्र कुमार वर्मा NTL NEWS को बताया मेरा दुकान यहां पिछले दो वर्षो से है और मेरे दुकान में ये घटना पहली बार हुई है,और मेरे दुकान का बहुत समान लेकर चल गया जिसमें डालडा , रिफाइन , सरसो तेल फैरण्डलवली और साबुन और अन्य राशन के समान इसके अलावा 1000 रुपए नगद ले कर चोरो ने फरार हो गया। और कुल मिलाकर मुझे तकरीबन 15 से 20 हजार का नुकसान हुआ। यहां ऐसा घटना भूली में हमेशा से हो रही है। भूली पुलिस के लिए सर दर्द बनता जा रहा है चोरी का वारदात अब देखना होगा भूली पुलिस चोरी रोकने के लिए क्या करती है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
768 total views, 1 views today