भैंस दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 25 मिनट युवा एक्सप्रेस रुकी रही।
गया पुल,धनबाद।नया बाजार के समीप स्तिथ रेलवे स्टेशन अंदर जाने के दौरान युवा एक्सप्रेस ट्रेन गया पुल के पहले नया बाज़ार रेलवे लाइन पर एक भैंस दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से रुक गयी।भैंस दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से शरीर फँस गया ।जिसके कारण युवा एक्सप्रेस ट्रेन को 25 मिनट तक रोका गया।यह सवाल बन गया हैं कि आखिर ट्रैन को क्यों रोका गया?
नया बज़ार के निवासी ने पूरा सहयोग करके अपनी जान को जोखिम डाल कर पटरी के नीचे से भैंस को हटाया।
बड़ा सवाल यह की रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी नही पहुँचा ।अगर नया बाजार के लोग वहाँ पर नही आते तो ना जाने कब तक ट्रेन वही पर रुकी रहती।इस घटना के सहयोग में लक्ष्मण,मधु रजक,असलम,दानिश,सबा करीम, रमेश,छोटू खान व अन्य मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव की टीम नया बज़ार के नौजवान के हौसले दाद देती है।
2,073 total views, 1 views today