मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा मनाया गया मछुआरा दिवस क्लिक करे और जाने।

अधिवेशन भवन पुराना सचिवालय परिसर पटना में मछुआरा दिवस 2018 पर समारोह स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि श्री मदन सहनी मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री बजरंग किशोर बिंद मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग राणा रणधीर माननीय मंत्री सहकारिता विभाग तथा रामचंद्र साहनी और विद्यासागर निषाद सदस्य बिहार विधान सभा तथा अर्जुन साहनी सदस्य बिहार विधान परिषद मौजूद थे डॉ रामेश्वर सिंह कुलपति बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय डॉक्टर ऐसा मानते प्राचार्य बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय पटना दिलीप कुमार पूर्व निदेशक Ciaz समारोह में शामिल रहे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सरकार के द्वारा विकास उन्मुखी कार्यक्रम की चर्चा की गई उनके द्वारा उपस्थित मछुआरों का आवाहन किया गया सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अंगीकार करना केवल अपनी बल्कि राज्य एवं देश का आर्थिक उत्थान करें मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा इंद्रजीत कुमार पिता भोला साहनी ग्राम + पोस्ट चांद सराय प्रखंड महुआ जिला वैशाली श्री रामानंद महलदार पिता स्वर्गीय संपत महलदार ग्राम सरोला पोस्ट गरबा नरौली थाना कसब जिला पूर्णिया मो० पुष्पा कुंभार पति स्वर्गीय संजय कुमार सिंह ग्राम भरवारा पोस्ट बड़की अकाउंट थाना कोचस जिला रोहतास को मत्स्य पालन में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहन पत्र एवं शॉल से सम्मानित किया गया मंत्री महोदय के द्वारा मछुआरों के लिए कार्यान्वित सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी मो० डगरी देवी पति स्वर्गीय विशेश्वर मंडल ग्राम पोखरिया पोस्ट सिमरिया घाट थाना कोचाधामन जिला किशनगंज अमेरिका देवी पति स्वर्गीय कमलु साहनी ग्राम मझौली पोस्ट मंझौल थाना चेरिया बरियारपुर जिला बेगूसराय गुड़िया देवी पति स्वर्गीय रामप्रीत साहनी ग्राम कर्जा पोस्ट माधवपुर थाना भगवानपुर जिला बेगूसराय श्री नरेश साहनी माता स्वर्गीय चंपा देवी ग्राम सिरसा पोस्ट सिरसा थाना पकरी दयाल जिला पूर्वी चंपारण को ₹200000 के बीमा राशि का चेक हस्तगत कराया गया मंत्री महोदय द्वारा सरकार के नीतियों पर प्रकाश डाला एवं विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं कृषि रोड मैप में कार्यान्वित योजना के संबंध में सदन को अवगत कराया।
द्वितीय सत्र में मत्स्य विकास परियोजना पर प्रस्तुतीकरण श्री सुमन कुमार गुप्ता के निदेशक श्री दिलीप कुमार सिंह संयुक्त मत्स्य निदेशक एवं डॉक्टर कुमकुम सिंह व्याख्याता मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र पटना द्वारा मतों से जीत हासिल का निर्माण एवं संचालन तथा मछलियों की बीमारी एवं रोकथाम की गई तथा राज्य के विभिन्न जिलों से आए मत्स्य पालन से विचार विमर्श किया गया शिक्षकों के द्वारा दिए गए सुझावों मांगों पर विभाग की ओर से आश्वस्त किया गया इस पर विचार किया जाएगा।.

रिर्पोटर। जितेन्द्र कुमार। NATIONAL TODAY LIVE ( पटना)

727 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *