मजदूरों ने कोयला मंत्री और कोल इंडिया के चेयरमैन का पुतला दहन किया।
धनबाद: केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन की नीतियों के विरोध में बुधवार को गोलकडीह कोलियरी वर्कशॉप, विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप व सुदामडीह कोलवाशरी गेट के पास संयुक्त मोर्चा, इंटक व राकोमसं के बैनर तले श्रमिकों ने कोयलामंत्री पीयूष गोयल, कोल इंडिया के चेयरमैन, बीसीसीएल के सीएमडी व जेबीसीसीआइ के सदस्य बसंत कुमार राय का पुतला दहन किया। गोलकडीह में राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव हरेंद्र शर्मा ने कहा कि श्रमिक नेताओं व प्रबंधन ने मिलकर जो दसवां वेतन समझौता लागू किया है। उसमें श्रमिकों के हक को गिरवी रख दिया गया है। धनसार स्थित विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के पास राकोमसं के बैनर तले श्रमिकों ने संडे ड्यूटी को आम दिनों की तरह शामिल किए जाने से नाराज होकर कोयला मंत्री पीयूष गोयल व कोल इंडिया प्रबंधन का पुतला फूंका। श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। राकोमसं के संयुक्त महामंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि फैसला को वापस नहीं लिया गया तो राकोमसं चरणबद्ध आंदोलन करेगा। 20 दिसंबर को कुसुंडा क्षेत्र में मजदूरों की आमसभा होगी। आगे की रणनीति बनेगी। राकोमसं व इंटक के बैनर तले श्रमिकों ने कोल इंडिया प्रबंधन की श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ सुदामडीह कोलवाशरी गेट के समक्ष केंद्रीय कोयलामंत्री पीयूष गोयल व कोल इंडिया के चेयरमैन का पुतला दहन किया। नारेबाजी कर प्रदर्शन व सभा की। यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष सह राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि 10 वां वेतन समझौता में कोयला मजदूरों के साथ धोखा किया गया है।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
941 total views, 1 views today