मशीहा बना रेस एजुकेशन क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद: सरायढेला स्थित रेस एजूकेशन द्वारा पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। शिवानी कुमारी मिस आर बी आर वर्ष 2019 (दिनाक 8/09/18आर बी आर माडलिंग एवं डासिग कॉम्पिटिशन द्वारा आयोजित ) को बारवी विज्ञान संकाय मे 60,000 का स्कालरशिप, साथ ही साथ राकेश कुमार यादव को गयार्वी के विज्ञान संकाय मे 50,000 का स्कालरशिप जोकि एक मध्यमवर्गीय मेधावी छात्र है,स्कालरशिप प्रदान किया गया।।रेस एजूकेशन सूबे की सबसे उभरती हुई आई आई टी/मेडिकल की संस्थान है।निदेशक अमल मंडल,दिलीप कुमार, राहुल आर्या ने सम्मेलन मे संस्थान के बारे मे बताया।अमल मंडल ने प्रेस कान्फ्रेंस मे लड़कियो की शिक्षा पर प्रकाश डाला।रेस एजूकेशन गरीब मेधावी छात्रों के शिक्षा के लिए संस्थान की ओर से हर संभव कदम उठाने को तैयार है।संस्थान के फैकल्टी मेम्बर्स अभय संकर,विशाल सिंह,आदित्य कुमार ने संस्थान के नाइट बैच पिनेकल के साथ साथ बारवी के लिए क्रैश कोर्स अर्थात गयार्वी के लिए फ्रेश बैच के बारे मे बताया गया।रेस एजूकेशन ने एक और एस एस एलन टी स्थित सेन्टर विंगस की भी स्थापना की जहाँ आई आई टी,मेडिकल,बैंकिग,रेलवे,पालिटेकनिक,सीए,सी एम ए,बी एस सी की पढाई करायी जाती है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
680 total views, 1 views today