महज 22 साल की उम्र में शुरू किया व्यवसाय,चेतन ऑर्नामेंट्स की हैं अलग पहचान।
★युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।
धनबाद।चेतन गोयनका ने 22 साल की उम्र में राजकमल मार्केट पुराना बाजार से अपने व्यवसाय की शुरुआत की थी।1982 में चेतन ऑर्नामेंट्स की शुरुआत हुई।जो 2006 तक पुराना बाजार में लगातार चलता रहा।आज चेतन ऑर्नामेंट्स के नाम से पूरे धनबाद में दो शोरूम हैं।2007 में हॉलमार्क ज्वेलरी और डायमंड का भव्य शोरूम धनबाद बैंक मोड़ में खोला गया।जागो ग्राहक जागों के तर्ज पर धनबाद उपायुक्त ने इसका शुभारंभ किया।धनबाद की जनता के प्यार और विश्वास की वजह से ही आज चेतन ऑर्नामेंट्स ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं।25 जून 2017 को दूसरा शोरूम गोबिंदपुर में शिव शम्भू प्लाजा में शुभारंभ हो चुका हैं।
चेतन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लिखाई झरिया डीएवी स्कूल से की।फिर कॉलेज की पढ़ाई पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज से किया।उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद व्यवसाय करने की सोची।चूँकि, पिता भी कोयला व्यवसाय किया करते थे।इस वजह से व्यवसाय से कोई न कोई इनके परिवार में रहा ही हैं।लेकिन,चेतन ने ऐसा व्यवसाय चुना।जो इनके परिवार में पहले किसी ने नहीं किया था।न ही इस व्यवसाय का कोई अनुभव था और न ही कोई विशेष जानकारी थी।पर,चेतन ने अपनी मेहनत और लगन से अपने काम को अंजाम दिया और जिस मंजिल को पाना चाहा।उसे हासिल कर कर ही दम लिया।
यह व्यवसाय उनके लिए बिल्कुल ही नया था।चेतन ने अपने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास की बदौलत इस मुकाम को पाया।इस व्यवसाय में उन्हें कोई अनुभव न था।बस ज्वेलरी बिज़नेस को करते गए।खुद-ब-खुद अपना अनुभव बनाते गए और काम को सीखते गए।चेतन कहते हैं परेशानी कुछ भी नहीं होती हैं।मेहनत और लगन से सब कुछ पाना सम्भव हैं।किसी भी काम को आगे बढ़ाना असम्भव नहीं हैं।बस करते रहें,सफल तो होना ही हैं।
वर्तमान में चेतन जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धनबाद के महासचिव भी हैं।पर,कभी इन्होंने एक सामान्य सदस्य बनकर शुरुआत की थी।1985 में चैम्बर से एक फाउंडर मेंबर के रूप में जुड़े थे।बीपी सिन्हा को अपना आदर्श मानते हैं।लगातार 6 सालों तक अध्यक्ष के रूप में चैम्बर से जुड़े रहे।जब इनकी सक्रियता और काम को व्यवसायी वर्ग ने देखा।तो,उन्हें महसूस हुआ कि इन्हें चैम्बर में कोई विशेष पद मिलना चाहिए।सभी व्यवसायी के सहयोग से आज चेतन चैम्बर के महासचिव हैं।इन्होंने अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत किया।पहले 30 यूनिट हुआ करते थे।जो अभी बढ़कर 55 हो चुका हैं और पूरे जिला में लगभग 15 हज़ार सदस्य हो चुके हैं।आज चैम्बर की अपनी पहचान हैं।कोई भी चैम्बर से जुड़ा हुआ सख्स कभी कुछ गलत करने की सोच ही नहीं सकता हैं।आज चैम्बर ने अपनी इतनी पकड़ बना ली हैं कि कोई भी कार्यक्रम को प्रशासनिक अधिकारी चैम्बर वालों को बुलाते ही हैं और चैम्बर वाले भी अपने कार्यक्रम में अधिकारियों को बुलाते ही हैं।
चैम्बर का काम हैं कि व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जाए।जनसमूह के साथ हर सामाजिक कार्य मे भाग लेना।चैम्बर हमेशा से कई सामाजिक मुद्दों को लेकर आंदोलन करती आई हैं।चाहे वह डीसी रेलवे लाइन का मुद्दा हो,बरवअड्डा हवाईअड्डा का मामला हो या कोई और मुद्दा।हर मुद्दे को लेकर चैम्बर हमेशा से आंदोलन करती रही हैं।
सरकार ने जीएसटी लागू किया।इससे भी व्यापारी वर्ग बहुत खुश हैं।व्यापारियों की सुविधा के लिए चैम्बर ने कई कार्यशालाएं भी लगाई।जिसका लाभ व्यापारियों ने लिया।ऑनलाइन खरीद बिक्री के व्यापार का विरोध चैम्बर ने कभी भी नहीं किया हैं।चेतन का मानना हैं कि ऑनलाइन खरीददारी से ग्राहक ठगी का शिकार बहुत कम होते हैं।ऑनलाइन बिज़नेस से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं।नोटबन्दी से भी इनके व्यवसाय में कोई प्रभाव नहीं हुआ।चेतन ने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुये कहा कि उनका काम बहुत ही सराहनीय हैं।व्यापारी वर्ग उनके काम से बहुत खुश हैं।वर्तमान की सरकार बहुत ही बढ़िया काम कर रही हैं।ऐसा उनका कहना हैं।
चेतन ने कहा कि उनका साथ हर कदम उनकी पत्नी किरण गोयनका ने दिया हैं।उन्ही के सहयोग से आज वह यह मुकाम पाने में सफल हुए हैं।व्यवसाय के अतिरिक्त चेतन कई तरह की सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय भी रहे हैं।उनकी पत्नी भी सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं।चेतन के परिवार में उनके अलावे माता पत्नी और उनके बच्चे आयुष अमन और आरजू भी हैं।इनकी इच्छा हैं कि इनके बच्चे उनके काम को और भी आगे ले जाये।
युवा वर्ग के लिए बस एक ही संदेश हैं कि न खुद कुछ गलत करें और न ही किसी को करने दे।देश के विकास में अपना सहयोग दे और अपने योगदान से देश का विकास करें।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
2,326 total views, 3 views today