महिला मोर्चा संघठन ने महिला को इंशाफ दिलाने पहुँची गिरिडीह क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
महिला मोर्चा संघठन ने महिला को इंशाफ दिलाने पहुँची गिरिडीह महिला थाना। सोनी सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम पहुँची में आप को बता दु की महिला मोर्चा संघठन में शामिल होते ही महिलाओं के इंशाफ दिलाने के लिए लाडली खान ने भी कदम से कदम मिलाया।
जानिए पूरा मामला———-
गिरिडीह निवासी एक शादीशुदा महिला राजकुमारी देवी ने अपने पति डब्लू मंडल के खिलाफ दूसरी शादी करने एवं मारपीट करने के संबंध में गिरिडीह के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है वही आपको बताते चलें कि गिरिडीह स्थित होरलाडीह खोखरा थाना अंतर्गत रहने वाली एक शादीशुदा महिला राजकुमारी देवी ने अपने पति के खिलाफ गुपचुप ढंग से दूसरी शादी रचाने एवं दूसरी पत्नी के परिवार एवं पति द्वारा जान से मारने की नियत से मारा और लहूलुहान कर दिया महिला थाने में मामला दर्ज कराया है वही पीड़ित महिला राजकुमारी देवी ने बताया कि कि उनके पीछे उनके पति डब्लू मंडल ने एक दूसरी शादी रचा ली है जब इसका पता राजकुमारी देवी को चला तो विरोध करने पर दूसरी पत्नी एवं पति डब्लू मंडल सहित दूसरी पत्नी की मां एवं पूरा परिवार ने जमकर मारपीट की और जान मारने की नीयत से राड से सर पर वार किया जिसे राजकुमारी देवी घायल हो गई बहरहाल इस पूरी घटना की लिखित शिकायत राजकुमारी देवी ने गिरिडीह महिला थाने को दे दी है वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
971 total views, 2 views today