महिला सुरक्षा में विफल है सरकार न्याय दिलाने तक चलेगा आंदोलन- हिमांशु क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
बेटियों के सुरक्षा के मामले में “शून्य” पर आउट हुई नीतीश सरकार-अर्पणा मिश्रा आज दिनांक 12/01/19 को 3:30 बजे आम आदमी पार्टी की
छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (cyss) ने गया के पटवा टोला की
16 वर्ष की छात्रा अंजना का अपहरण के बाद हत्या के मामले को लेकर
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु गांधी मैदान से कारगिल चौक तक न्याय मार्च किया।
तथा रोषपूर्ण नारेबाजी की घटना से आक्रोशित कार्यकर्ता नीतीश कुमार शर्म करो बिहार सरकार मुर्दाबाद आदी नारे लगा रहे थे मार्च कारगिल चौक पहुचते ही सभा मे परिवर्तित हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए। बच्चियों को न्याय दिलाने तक cyss आन्दोल जारी रखेगी| वही राज्यउपाध्याय
अर्पणा मिश्रा ने सरकारी तंत्र तथा नीतीश सरकार पर जमकर सवाल दागे है कहा गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा?
यही स्थिति रही यो कैसे बचेगी बेटी और कैसे पढ़ेगी बेटी।
अर्पणा ने कहा कि नीतीश सरकार बेटियों की सुरक्षा के मामले में “शून्य” पर आउट हो गयी है। विदित होकी 16 वर्षीय छात्रा 28 दिसंबर को घर से गायब हो गयी थी।
इसके बाद 6 जनवरी को उसकी लाश बगल के इलाके में मिली।परिजनों ने प्रशासन पर fir ना लिखने का तथा डरा धमका कर गलत बयान दिलवाने का आरोप लगाया है।
मौके पर सोनी, अंजलि कुमारी, अंजलि रानी, स्मिता, अनन्य, मनीष, अस्मा खान, मुश्ताक राहत, चौधरी ब्रह्मप्रकाश, अमर यादव, सुयश ज्योति,ज्योति,आदि मेहता, मो. एहतेशाम इब्राहिम (अध्यक्ष,पटना महानगर), जयंत कुशवाहा, समीर गुप्ता,जय पासवान,अख़लाक, परवेज आलम, महताब आलम, अभिषेक राज, रवि प्रजापती,मनीष कुमारअन्य सौ को संख्या में लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
744 total views, 2 views today