महिला सुरक्षा सेवा संगठन की मेहनत रंग लाई कोमल पटेल को मिला इंसाफ धनसार थाने की पुलिस के किया गया सम्मानित क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद :कोमल पटेल के केस में आरोपी पति और सास को कल रात 28/05/2021 को धनसार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद महिला सुरक्षा सेवा संगठन की टीम ने धनबाद इंस्पेक्टर को बुके दे कर बेहतर काम के लिए बधाई दी साथ ही ऐसे उनके काम की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे पदाधिकारी देश के सभी थाने में रहे तो दहेज मांगने वाले 100 बार सोचेंगे और डरेंगे,
ज्ञात हो महिला सुरक्षा सेवा संगठन की टीम दिनांक 24/5/21 दोपहर 1 बजे,धनसार थाना पहुंची थी, कोमल पटेल के केस में धनसार इंस्पेक्टर से आरोपियों की गिरफ्तारी 5 दिन के अंदर करने का आग्रह किया गया था
इस केस को गंभीरता से लेते हुए धनसार थाना प्रभारी ने चार दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली संगठन की ओर धनसार थाना इंस्पेक्टर को इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई देती है,
ज्ञात हो कोमल पटेल को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे तंग आ कर कोमल ने 19 /5/21 को आत्मा हत्या कर ली थी
मौके पर ज़िला अध्यक्ष मधुमिता सिंह, साक्षी, मालती देवी
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
10,555 total views, 1 views today