महिलाओं ने सिंदूर खेला खेल कर नम आँखों से माँ का विदाई दी क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद। सिंदूर खेला रश्म के संग ही मंगलवार को धनबाद कोयलांचल में दुर्गा पूजा- 2019 संपन्न हो गई। सुबह-सुबह महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें सिंदूर लगाया। इसके बाद पूजा पंडाल में उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे के साथ जमकर सिंदूर खेल खेला। सिंदूर खेल के बाद नम आंखों से मां को विदाई दी गई। साथ ही अगले वर्ष फिर से आने का आमंत्रण भी दिया गया।
यूं तो नवरात्र के पहले दिन से ही घरों में मां दुर्गा की पूजा शुरू होती है। लेकिन, पूजा पंडालों में यहां बंगाली परंपरा के मुताबिक मां दुर्गा की पूजा होती है। बेलवरण पूजा के साथ मां को आमंत्रित किया जाता है। इसके बाद षष्ठी से पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा शुरू हो जाती है जो विजयादशमी की सुहब तक चलती है। सिंदूर खेला के बाद मां को विदाई के साथ दुर्गा पूजा समाप्त हो जाती है। इस माैके पर मां को अगले वर्ष फिर से आने के लिए आमंत्रण भी दिया जाता है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,499 total views, 2 views today