मानवता हुई शर्मसार एमजीएम अस्पताल में शौचालय के पास घण्टों पड़ा रहा नग्न शव
मानवता हुई शर्मसार एमजीएम अस्पताल में शौचालय के पास आठ घंटे पड़ा रहा शव ।
जमशेदपुर।एमजीएम अस्पताल एक बार फिर नये विवाद को लेकर चर्चा में है. रविवार को सर्जरी वार्ड में शौचालय के सामने नग्न शव देखकर जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने आपत्ति जतायी. पूछने पर पता चला कि अज्ञात की मौत आठ घंटे पूर्व हो गयी है. उसके बाद नग्न अवस्था में शव को जमीन पर रखे जाने का मनोज मिश्रा ने विरोध किया.
इसके बाद आनन-फानन में कागजी कार्यवाही करते हुए शव को कपड़े में लपेट कर शीत गृह में रख दिया गया. मनोज मिश्रा ने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग अधीक्षक से की है. अधीक्षक डॉक्टर बी भूषण ने कर्मचारी संघ के नेता अमरनाथ सिंह को तत्काल शव हटाने के लिए भेजा, हालांकि तब तक अस्पताल के सफाई कर्मियों ने शव को शीत गृह में रख दिया था.
762 total views, 2 views today