मानसिक परेशानी की वजह से व्यक्ति ने 60 फिट खदान में कूदकर दे दी जान।
मुगमा(निरसा)।भालुकसुन्ध में गैंडा मांझी नामक एक व्यक्ति जिसकी उम्र 48 गोपिनाथपुर मांझी धोड़ा का रहने वाला ने 60 फिट खदान में कूदकर जान दे दी।बता दे कि भालुकसुन्ध रेलवे लाईन के बगल मे ही खदान है ।जिसकी गहराई 60 फिट है ।गेंडा मांझी का दिमागी हालत ठीक नही रहने का कारण दिन भर नशे में धुर्त रहता था । कल रात घर से निकल गया । घर वालो को पता नही चला।सुबह जब कोयला चोरो ने देखा गेंडा मांझी मरा पड़ा है।तो किसी ने निरसा पुलिस को इसकी सुचना दी । निरसा पुलिस घटनास्थल पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर जाने लगे। तभी ग्रामीणों ने निरसा पुलिस को गेंडॉ मांझी के दिमागी हालत के बारे में बताया । निरसा पुलिस ने मुखिया और ग्रामीणों से लिखित लेकर शव को गेंडॉ मांझी के घर वालो को सौप दिया गया । बता दे कि 60 फिट का खदान पहले गोपिनाथपुर पंचायत के सभी ग्रामीणों के लिए पानी का एक स्रोत था।लेकिन मुगमा ईसीएल द्वारा नीचे कोई खदान खोलने के कारण सारा पानी सुख गया । पानी का सुखा हुआ 10 साल हो गया और तभी से कोयला चोरो का रास्ता साफ हो गया । 60 फिट खदान को कोयला चोरो ने अपना अड्डा बना लिया है । फरवरी 2017 को उस वक़्त निरसा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय और सीआईएसएफ विकास श्योराण ने पुरे खदान की भराठी करवाई थी ।इन लोगो के जाते ही कोयला चोरो ने फिर से कोयला खदान जोरो से चला रहे है ।आज 60 फिट वाली खदान भरा हुआ रहता तो गेंडॉ मांझी की जान नही जाती और इससे रेलवे लाईन को भी नुकसान हो रही है ।
959 total views, 2 views today