मानसी कश्यप की नाबाद 96 रन की पारी की बदौलत बिहार ने मणिपुर को 274 रन से हराया।
महिला अंडर-19 क्रिकेट उत्तर पूर्व और बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बिहार, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश की टीमों ने अपने अपने मैच आसानी से जीत लिए। डिगवाडीह स्टेडियम में बिहार ने मणिपुर को 274 रनों के विशाल अंतर से पीट दिया। बिहार ने पहले बल)लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 327 रन बनाए। मानसी कश्यप 96 रन बनाकर नाबाद रही। सोनी कुमारी ने 32, कप्तान शिखा सिंह ने 26, अपूर्वा ने 23 ओर दीपा कुमारी ने 12 रन बनाए। बिहार को 117 अतिरिक्त रन भी मिले जिसमें 100 रन वाइड के थे। मणिपुर की राजकुमारी ने 47 पर तीन विकेट लिए। किरणबाला, रोनीबाला और पालजम किरणबाला को एक-एक विकेट मिला। बाद में मणिपुर की टीम 19 ओवर में नौ विकेट पर 53 रन पर आउट हो गई। थोकचाम रोनीबाला ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। बिहार की प्रियंका कुमारी ने 16 पर चार, शिखा सिह ने 14 पर तीन और निवेदिता व अपूर्वा ने एक-एक विकेट लिए।
रेलवे स्टेडियम में नगालैंड ने सिक्किम को 120 रनों से हराया। नगालैंड ने 48 ओवर में 167 रन बनाए। प्रियंका कर्मकार और मुस्कान मल्लिक ने 24-24 रन बनाए। कनिका पाल ने 12 और ज्योति थापा ने 10 रन बनाए। अतिरिक्त 90 रन मिले। सिक्किम की अर्चना लिम्बू ने 28 पर चार विकेट लिए। नीमा यांकी लेप्चा, सिमरन गुरुंग और प्रतीका क्षेत्री को एक-एक विकेट मिला। बाद में सिक्किम की टीम 32 ओवर में 47 रनों पर आउट हो गई। नूर लेप्चा ने आठ रन बनाए। नगालैंड की अर्पणा कर्मकार ने तीन रन देते हुए सात विकेट चटकाए। परिष्मिता, जयश्री हजारिका और सारिबा खान को एक-एक विकेट मिला।
जियलगोरा स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश ने मेघालय को नौ विकेट से हरा दिया। मेघालय की टीम 12:2 ओवर में 37 रनों पर आउट हो गई। रागिनी यादव ने छह रन देकर सात विकेट लिए। बाद में अरुणाचल प्रदेश ने 6:5 ओवर में तारह अजा (5) का विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यापा 5 और कालरा 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
धनबाद से संतोष कुमार की रिपोर्ट।
1,783 total views, 1 views today