मामला इतना बड़ा एक की गई जान, क्लिक करें और जाने पूरा मामला।

NTL NEWS

CRIME NEWS

धनबाद:जानिए एक ऐसी सच्चाई जिसे छुपाया जा रहा था। जी हाँ में आप को बता दु की धनबाद के मुगमा इलाके का एक ऐसा मामला घटा जो दर्दनाक है। उसमे जान माल का भी पूरा नुकसान हुआ।

जानिए विस्तार से————

ईसीएल मुगमा क्षेत्र के चापापुर कोलियरी के दस न0 में चल रहे आउट सोरसिंग के समानांतर अबैध कोयला उत्खनन स्थानीय प्रशासन और तथा कथित नेता के गठजोड़ से जोड़ों से चल रहा था अन्य दिनों की तरह गुरुवार को अहले सुबह भी अन्य दिनों की तरह कोयला चोर अबैध खदान में घुसे थोड़ी देर बाद खदान का चाल भरभरा कर गिरने लगा जिसमे एक कोयला चोर की घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद कोयला चोरों में अफरा तफरी मच गई। कोयला चोरों ने ही आनन फानन में मृतक व घायल को बाहर निकाला और गोपनीय स्थान पर ले भागने में सफल हो गये । घटना की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गई। सूचना पाकर पत्रकारों का दल व निरसा पुलिस पहुंची तबतक कोयला चोर लाश व घायल को ले जा चुके थे। सूत्र के आस पास के लोग उस अबैध खदान में कोयला काटने जाते थे ।उतखनित कोयला निरसा व गोबिंदपुर के भठों में पंहुंचा दिया जाता है।सूत्र के अनुसार मृतक व घायल गुंदुआ का रहने वाला बताया गया है। जानकर बताते है कि इन दिनों निरसा थाना क्षेत्र अबैध कोयला उत्खनन का सेफ जोन बना हुआ है। क्योंकि इस अबैध कार्य मे पुलिस व तथा कथित छूट भैये नेता का गठजोड़ बना हुआ है। यही कारण है कि निरसा थाना क्षेत्र में अबैध कोयला का ब्यापार निर्बाध गति से जारी है।पता नही वरीय पुलिस पदाधिकारी करवाई करने के बदले मौन क्यों है। अब देखना होगा धनबाद के नए पुलिस कप्तान क्या एक्शन लेते है, बीते कुछ दिन पहले धनबाद के SSP ने प्रेसवार्ता में कहें थे कोयला की अवैध काम हुआ तो थानेदार नपेंगे। देखते है इस बात में कितनी सच्चाई है।

नेशनल टुडे लाइव धनबाद का No 1 न्यूज पोर्टल।

450 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *