मासूम लापता, पुलिस सोई रही जानने के लिए क्लिक करें
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद:एक सच्चाई जानकर आप भी धनबाद पुलिस को कोसने लगेंगे, जी हाँ में बात कर रहा हूँ एक गरीब परिवार का बच्चा जो पिछले कई दिनों से लापता है। धनबाद पुलिस उसे खोजने में कोई इंटरेस्ट नही ले रही है। ये मामला है लोयाबाद थाना का वही का रहने वाला एक 7 साल का बच्चा गुम हो गया है, परिजन अपने मासूम बच्चें की खोज में इधर से उधर भटक रहे है। वही धनबाद पुलिस उस बच्चें की खोज में कुछ नही कर पाई, बहुत शर्म की बात धनबाद पुलिस सिर्फ पैसों वाले के लिए है। गरीब के लिए नही।
धनबाद के मदनाडीह कनकनी का रहने वाला 7 वर्षीय मो. शब्बीर नामक बच्चा, पिता का नाम मो.सलीम उर्फ़ सोनू कल रात से विसर्जन के दौरान गायब हो गया है। इसके पिता का नाम मो.सलीम उर्फ़ सोनू ऑटो चालक हैं, जो मदनाडीह पेट्रोल पंप के पीछे रहते हैं। मूर्ति विसर्जन देखने के लिए मदनाडीह स्थित शीतला मंदिर के पास शाम में पाँच बजे निकला था। उसके बाद से वह नहीं मिल रहा है। उसके परिजन खोज कर थक-हार गए हैं। उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया। इसकी लिखित सूचना लोयाबाद थाना को दे दी गई है। अगर किसी सज्जन को इस बच्चे के बारे में पता चले, तो वह लोयाबाद थाना को सूचित कर सकते हैं।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल।
1,474 total views, 1 views today