मिस क्वीन रनर अप बनी धनबाद की बेटी, कोमल जायसवाल क्लिक करें और जाने ।
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद:मॉडलिंग के छेत्र में धनबाद की बेटियाँ खूब नाम कमा रही है। जमशेदपुर में आयोजित मिस क्वीन में ऐसा ही हुआ धनबाद की बेटी कोमल जायसवाल ने सभी को मात देकर मिस क्वीन रनर अप बनी।
इस पतियोगिता मे पूरे झारखंड की लड़कियां ने भाग लिया था। मॉडलिंग के छेत्र में धनबाद में क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है।
मिस क्वीन रनर अप बनने के बाद कोमल जायसवाल सुर्खियों में आ गई है। आज उनके पास नाम फेम सब कुछ है। उन्होंने धनबाद की जनता का दिल से सुक्रिया अदा किया। मॉडलिंग करना उनका बचपन से सपना था। आज मेरा सपना पूरा हुआ।
मेरे पेरेंट्स ने मेरा पूरा सपोर्ट किया। ये ट्रॉफी मेरे पेरेंट्स के नाम आज जो भी हमको मिला सब मेरे पेरेंट्स के वजह से।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
3,140 total views, 1 views today