मुख्तार खान द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से एक निःशुल्क शिविर का आयोजन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद: नया बाज़ार स्थित भट्ठा मोहल्ले में वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में असंगठित मजदूरों का निबंधन हुआ और प्रधानमंत्री पेंशन योजना का भी लाभ दिया गया!
इस मौके पर झारखंड मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेर खान, बैभव सिन्हा, हाजी ज़मीर आरिफ, अनवर अली, शब्बीर आलम, अभिजीत राज, सज़ाद हसन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे!
इस शिविर के माध्यम से श्रमिक मित्र लक्ष्मन कुमार शर्मा ने श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी!वहीं इस मौके पर समाजसेवी मुख्तार खान ने आगामी 30 मार्च को उसी स्थान पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाने का भी ऐलान किया!
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नया बाज़ार आशिफ गद्दी,वेल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष शब्बीर आलम उर्फ तुफ्फु, शमशाद खान, नूर आलम, अफसर आलम, जहांगीर आलम, कैश खान, इमरान हैदर, अल्तमश आलम, कफील शमीम, आमीर आलम, मेराज आलम, फारूक आलम, सोनी, आसिफ, बाबू, जैक आदि की सराहनीय भूमिका रही!
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल
812 total views, 2 views today