मुनेश्वर सिंह ने वो काम कर दिखाया, इससे पहले नही हुई थी। क्लिक करें और जाने।

धनबाद: रेलवे हॉस्पिटल में आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसियन एवं आल इंडिया गार्ड काउंसिल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का केम्प आयोजन किया गया।
धनबाद रेलवे के इतिहास में ये पहली बार हुआ, इसमे रेलवे के कर्मचारियों ने भी बखूबी से साथ दिया। रक्तदान शिविर का उदघाटन वरीय मंडल अधिकारी श्री संजय कुमार, श्री आशीष कुमार वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया। इस रक्तदान शिविर में रेलवे के कर्मचारियों के इलावा समाज के लोग ने भी हिस्सा लिया। डॉक्टर बी० के सिंह, pmch के डॉक्टर ए० के सिंह ने सभी रक्तदान करने वाले लोगों का हौसला अफजाई किया।
आल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल के मीडिया प्रभारी मुनेश्वर सिंह ने सभी लोगों का स्वागत किया।
रक्दान शिविर में 100 लोगों ने रक्तदान किया ये बहुत बड़ी बात है। इतने लोग आकर रक्तादान किये जो देश के जवानों के लिए काम आयेगा। इस अवसर पर रमेश महतो एवं मुनेश्वर सिंह ने इस कार्यकर्म को सफल बनाने सहयोग के लिए drm एवं rpf कमांडेंट सभी रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद किया।
रेलवे के वरीय अधिकारी श्री संजय कुमार ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले आल इंडिया कॉउन्सिल एवं मीडिया प्रभारी मुनेश्वर सिंह को अवार्ड से नवाजा गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आल इंडिया स्टेशन एसोसियन के कर्मचारी थे, आल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल के कर्मचारी भी मौजूद थे।
रेलवे के अधिकारी ने इस काम की खूब तारीफ की उन्होंने ये भी कहा उनसे जो होगा वो पूरा सहयोग करेंगे।

 

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।

694 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *