मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाकर, बॉलीवुड में करना हैं काम-जेबा नाज़।
★युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।
धनबाद।डेलिवुड फाइनलिस्ट जेबा नाज़ न ही किसी बड़े शहर से हैं और न ही इनके परिवार में कोई और मॉडलिंग से जुड़े हुए हैं।एक छोटे से कस्बे में जेबा पली बढ़ी और धनबाद में ही स्कूली पढ़ाई लिखाई भी हुई।पिता आसिफ हुसैन पेशे से व्यापारी हैं।पर उन्होंने अपनी बेटी जेबा को न सिर्फ पढ़ाया लिखाया।बल्कि,हर कदम आगे बढ़ने में सहयोग भी दिया।जिस समुदाय से जेबा हैं।उनके समाज में लड़कियों को न ही ज़्यादा पढ़ाया लिखाया जाता हैं और न ही इस तरह से आगे बढ़ने के लिए सहयोग मिलता हैं।लेकिन,जेबा के माता-पिता ने सबकुछ नज़र अंदाज़ करते हुए।जेबा को उच्च शिक्षा दिलाई और मॉडलिंग के लिए पूर्ण सहयोग भी किया।आईएसएल झरिया में ही इन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की।परिवार में इनके दो भाई भी हैं।जिनमे से एक बड़े हैं और दूसरे इससे छोटे हैं।
बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए जेबा जमशेदपुर चली गयी।वही से फिर सफर शुरू हुआ मॉडलिंग का।जमशेदपुर में ही 2015 में कॉलेज में ही मिस आगाज़ कांटेस्ट का आयोजन किया गया था।जिसमे जेबा विनर हुई।फिर 2016 में मिस ईस्ट इंडिया विनर हुई।जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान ने इन्हें सम्मानित किया।इन सब के पीछे सत्यदीप लहरी और सत्यजीत सिंह जो कोरियोग्राफर हैं।इनका सहयोग ट्रेनिंग में काफी रहा।घर से हमेशा ही पिता,भाई और माता का सपोर्ट हमेशा से ही रहा है।
जेबा ने अपने संघर्ष के बारे में कहा कि कुछ भी आसान नहीं होता हैं।हर चीज के लिए मेहनत,लगन और किस्मत का साथ बहुत ही जरूरी हैं।डेलिवुड के बाद से ही कई काम के लिए प्रस्ताव आ रहे हैं।पर अभी जेबा ने तय नहीं किया हैं कि काम किससे शुरू करना हैं।क्योंकि,काम के मामले में बहुत ही सोच समझ कर करना पड़ता हैं।धनबाद को लेकर जेबा का बस यही मानना हैं कि यहाँ मॉडलिंग को लेकर कोई स्कोप नहीं हैं।न ही ज़्यादा किसी का रुझान हैं और न ही कोई आगे बढ़ने का माध्यम।लेकिन,उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह आगे बढ़ती हैं,तो धनबाद में मॉडलिंग को लेकर जरूर कुछ करेगी।जिससे कई लड़कियों को कुछ करने का स्टेज मिल सके।
अभी तक धनबाद से किसी ने सम्मानित नहीं किया हैं।पर रांची में पूर्व मुख्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं।फैशन को लेकर मॉडलिंग की दुनिया मे जेबा इंडिया को रिप्रेजेंट करना चाहती हैं।लैक्मे कंपनी के साथ काम करना चाहती हैं।भविष्य में बॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं।जेबा अपनी माँ को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं के बताए रास्ते और आदर्शों पर चलने का प्रयास करती हैं।आज के लड़कियों को जेबा बस एक ही संदेश देना चाहती हैं कि अगर आपको लगता हैं कि मॉडलिंग करनी चाहिए तो करों।पहले इस बात को निकाल दो कि मॉडलिंग करना घटिया काम हैं।न ही इसमें कुछ गलत हैं और न ही इसे करने से आप खराब हो जाओगे।जो मानसिकता लोगों की हैं।उसे भी बदल डालों।आप अपनी किस्मत आजमाओं।हुआ तो ठीक हैं।नहीं हुआ तो भी ठीक हैं।कोशिश तो करते रहना चाहिए।
नेशनल टुडे लाइव टीम की ओर से जेबा नाज को शुभकामना।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
4,295 total views, 3 views today
Very good zeba dhanbad ki shaan
Thanks national today live
Sartaz khan aap ka bahut sukriya