मोबीक्विक ने बीएसएनएल की तरफ से ग्राहकों के लिए लॉन्च किया मोबाइल वॉलेट।
नई दिल्ली सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने एक मोबाइल वॉलेट लॉन्च किया जो उसके मौजूदा 10 करोड़ ग्राहकों को बिल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम बनाएगा इस वॉलेट को प्राइवेट कंपनी मोबिक्विक ने विकसित किया है और बीएसएनएल की तरफ से जारी किया है अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल पूरे देश में 15 लाख से भी अधिक मर्चेंट पर किया जा सकेगा बीएसएनएल की ओर से जारी बयान में ये कहा गया कि मोबिक्विक द्वारा डेवलप डिजिटल वॉलेट के जरिये गाँव और कस्बों तक पहुंचा जा सकेगा ऐप की शुरूआत दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने की
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा इस वॉलेट के माध्यम से तेजी से ऑनलाइन रिचार्ज बिलों का भुगतान खरीदारी बस की बुकिंग जैसे कई काम किए जा सकते हैं बीएसएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्वत ने कहा बीएसएनएल और मोबिक्विक के बीच इस रणनीतिक भागीदारी से देश को कैशलेश समाज बनाने में मदद मिलेगी जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है
मोबिक्विक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन प्रीत सिंह ने कहा, बीएसएनएल वॉलेट लोगों को बिलों का भुगतान करने अपने फोन को रिचार्ज करने तथा अपने दैनिक खरीदारी का भुगतान सेकेंडों में करने की सुविधा देगा।
745 total views, 3 views today