यादवो ने किया कमाल, आदर्श विवाह का किया सुरुवात क्लिक करे और जाने पूरा मामला।

धनबाद जिला युवा यादव महासभा ने एक अच्छी सुरुआत करते हुए आदर्श विवाह का मिसाल कायम करते हुए समाज में जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया गया। दिनांक 02-05 2018 को जिला अध्यक्ष बाबूलाल सांवलिया एवं महासचिव जय प्रकाश कुमार यादव के अथक प्रयास से जिले में समाज के अंदर आदर्श विवाह की शुरुआत की गई। झारखंड प्रांतीय यादव महासभा के माननीय अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर यादव जी के ऊर्जा श्रोत, मार्गदर्शन और समाज सेवा की भावना से ओत प्रोत हो कर कल गोविंदपुर स्थित रतनपुर निवासी श्री नरेश यादव की कनिष्ठ सुपुत्री आयुष्मती निशा भारती का शुभ विवाह दुर्गापुर निवासी श्री युगल प्रसाद यादव के कनिष्ठ सुपुत्र चिरंजीवी जितेंद्र कुमार के साथ धूम धाम एवं पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। दुल्हन ही दहेज है कि कहावत को चरितार्थ करते हुए कन्या पक्ष की ओर से एक रुपया भी खर्च नही होने दिया गया। बारात को अध्यक्ष के निवास यदुकुल में ठहराया गया।यहीं पर भोजन की व्यवस्था अध्यक्ष के द्वारा की गई। वैवाहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में महासभा के सम्मानित सदस्य श्री अजय कुमार,श्री अरुण यादव, श्री राजेश कुमार,श्री चन्दर यादव ,शिव यादव, गीता यादव, शौरभ नंदा, श्री लालमुनि सिंह सहित रतनपुर के गण्यमान्य लोगों की महती भूमिका रही। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मेरा भरपूर साथ और सहयोग देने के लिए मैं अपने महासचिव श्री जय प्रकाश कुमार यादव जी ढेर सारी बधाई देता हूँ। साथ ही साथ मैं समाज के तमाम लोगों से निवेदन करता हूँ कि आप भी समाज के लिए कुछ करें। क्योंकि समाज आशा भारी निगाहों से आप को निहार रही है। आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी के सानिध्य में समाज के लिए ततपर रहूंगा। आपका बाबूलाल सांवलिया, अध्यक्ष, युवा यादव महासभा धनबाद।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,900 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *